top of page

उत्तराखंड की फेमस थेचौनी रेसिपी। मूली आलू का थिचोडा। Thechwani | Kumaon style mooli ka Thichoda

  • लेखक की तस्वीर: Uma Rawat
    Uma Rawat
  • 9 दिस॰ 2021
  • 3 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 28 दिस॰ 2021



आज मै बनाऊंगी उत्तराखंड की फेमस मूली और आलू की थेचौनी या थिचवानी , स्वादिष्ट होने के साथ ही ये स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद है। थिचवानी बनाने के लिए सबसे ख़ास होता है सिलबट्टे पर मूली और आलू को थींचना। थींचना एक खास किस्म की क्रिया होती है, जिसे हम हिंदी के कूटना शब्द के समतुल्य रख सकते हैं. अंग्रेजी में इसे क्रश करना कह सकते हैं. इस सब्जी को लोग खाना पसंद करते है कड़ाके की ठण्ड में गरमागरम चावल के साथ।







आवश्यक सामग्री

  • 1 Radish(मूली)

  • 2 medium Potato(आलू)

  • 2 medium onion(प्याज़)

  • 2 medium Tomato(टमाटर)

  • 2 Green chilli(हरी मिर्च)

  • 8 garlic cloves(लहसुन)

  • 1/2 inch ginger(अदरख)

  • 1 full tsp Coriander powder(धनिया पाउडर)

  • 1/4 tsp chilli flakes(कुटा लाल मिर्च)

  • 1/2 tsp kashmiri red chilli powder(कश्मीरी मिर्च)

  • 1/2 tsp turmeric powder(हल्दी पाउडर)

  • 1/4 tsp Garam masala powder(गरम मसाला पाउडर)

  • 1/8 tsp or 2 pinch Asafoetida(हींग)

  • 3 tsp salt(नमक)

  • 2 tbsp mustard oil(सरसों का तेल)

  • 1 tsp Hill mustard seeds/jakhiya(जाखिया)

  • 1/2 tsp cumin seeds(ज़ीरा)

  • 2 tbsp Fresh coriander leaves(ताज़ा हरा धनिया)

  • 3 Glass of water(पानी)



बनाने की विधि


Step 1

  • एक मूली , दो आलू , दो टमाटर , दो प्याज लेकर उन्हें धुलकर साफ़ कर लेंगे फिर छील लेंगे।

  • आलू , मूली को सिलबट्टे पर थींच या कूट लेंगे। यदि आपके पास सिलबट्टा नहीं है तो आप ओखली में भी कूट सकते है। आलू और मूली को कूट लेने से उसमे से जो स्टार्च निकलता है वह सब्जी को और स्वादिष्ट बना देता है।


  • अब कुटे हुए आलू , मूली को एक बाउल में शिफ्ट कर लेंगे।

  • ५ से ६ कली लहसुन, २ हरी मिर्च , आधा इंच अदरक को मोटा कूट लेंगे।





  • २ टमाटर , २ प्याज को बारीक काट लेंगे।

  • एक बाउल में मसाले तैयार कर लेंगे -एक छोटा चम्मच धनिया पाउडर , 1/4 tsp chilli flakes(कुटा लाल मिर्च) , 1/2 tsp kashmiri red chilli powder(कश्मीरी मिर्च) , 1/2 tsp turmeric powder(हल्दी पाउडर) , 1/4 tsp Garam masala powder(गरम मसाला पाउडर), 1/8 tsp or 2 pinch Asafoetida(हींग), 3 tsp salt(नमक) में थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लेंगे।




Step 2

  • एक कड़ाही में २ बड़े चम्मच सरसों का तेल गरम करेंगे। आप सरसो के तेल की जगह कोई भी तेल ले सकते है। तेल गरम होने पर 1/2 tsp cumin seeds(ज़ीरा) , 1 tsp Hill mustard seeds/jakhiya(जाखिया) मिला देंगे। २ लहसुन की कली को बारीक काटकर मिलाएंगे।

  • लहसुन का कलर चेंज होने पर दो बारीक प्याज डाल देंगे।

  • लहसुन अदरक का पेस्ट डालकर मध्यम आंच पर भून लेंगे।

  • मसालों का पेस्ट और थोड़ा पानी मिला देंगे , धीमी आंच पर भून लेंगे। २ से ३ मिनट तक भूनेंगे जब तक तेल मसालों के ऊपर न आ जाये।

  • अब दो टमाटर काटकर मिला देंगे और अच्छे से भून लेंगे।





  • कुटी हुई मूली और आलू को मिलकर तेज आंच पर अच्छे से भून लेंगे।

  • ग्रेवी अच्छी बने इसके लिए एक या दो बड़े चम्मच बेसन मिलाकर अच्छे से भून लेंगे जब तक बेसन का कच्चापन दूर न हो जाये।




  • ३ गिलास पानी मिलकर १२ मिनट तक धीमी आंच पर ढककर पका लेंगे।

  • गैस बंद कर देंगे और सब्जी को हरी धनिया से गार्निश करेंगे।



मूली आलू का थिचोडा बनकर तैयार है आप इसे गरमागरम चावल के साथ , रोटी या पराठे के साथ या पूड़ी के साथ भी खा सकते है। बहुत ही स्वादिष्ट सब्जी बनकर तैयार होती है।




हैशटैग



अगर रेसिपी पसंद आती है तो लाइक , शेयर और कमेंट जरूर करे। आप इसका वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल foodzlife पर देख सकते है।






ये भी पढ़िए :


हैशटैग








टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें

बाजार जैसा आम का अचार बनाने की असली रेसिपी / Perfect Mango Pickle Recipe/ रामकेला आम का अचार

मेरी इस रेसिपी को फॉलो करके आप मार्केट से भी अच्छा आम का अचार बना सकते है बहुत ही आसान तरीके से

मेरी इस रेसिपी को फॉलो करके आप मार्केट से भी अच्छा आम का अचार बना सकते है बहुत ही आसान तरीके से

ढाबे वाली मिर्च का अचार /hari mirch ka achar/बिना तेल का हरी मिर्च का अचार

खाने के साथ ढाबे पर मिलने वाली मिर्च का अचार कैसे बनाया जाता है मैने इस रेसिपी में आसान तरीका बताया है ।

खाने के साथ ढाबे पर मिलने वाली मिर्च का अचार कैसे बनाया जाता है मैने इस रेसिपी में आसान तरीका बताया है ।

भरवां लाल मिर्च का अचार-Red chilli pickle- Bharwa mirch

भरवां लाल मिर्च का अचार तो सभी का पसंदीदा होता है ।  खाने के साथ चटपटा  तीखा खाने का मन सभी का करता हैं, उस समय मिर्च का अचार खाने को मिल जा

भरवां लाल मिर्च का अचार तो सभी का पसंदीदा होता है । खाने के साथ चटपटा तीखा खाने का मन सभी का करता हैं, उस समय मिर्च का अचार खाने को मिल जा

लहसुन अदरक मिर्च का अचार । Lahsun Adrak Mirch Ka Achar । Ginger Garlic Chilli Pickle

Adrak, lahsun aur hari mirch hamari sehat ke liye baihut faydemand hote hai. Aur  inka achar to bahut hi tasty banta hai.

Adrak, lahsun aur hari mirch hamari sehat ke liye baihut faydemand hote hai. Aur inka achar to bahut hi tasty banta hai.

हल्दी नींबू मिर्च का अचार । Haldi Neebu Mirch Ka Achar । Turmeric Chilli Lemon Pickle

आंवले का अचार | Amla Pickle Recipe | Gooseberry pickle recipe

Karele ka Achar - Bitter Gourd Pickle - करेले का अचार

राई वाला गाजर और मिर्च का अचार | Rai wala gajar mirch ka achar | Carrot chilli pickle recipe

राई वाला गाजर और मिर्च का अचार | Rai wala gajar mirch ka achar | Carrot chilli pickle recipe

राई वाला गाजर और मिर्च का अचार | Rai wala gajar mirch ka achar | Carrot chilli pickle recipe

नींबू का खट्टा मीठा अचार | Leman pickle | Neebu ka Achar

नींबू का खट्टा मीठा अचार (Neebu ka Achar) ये अचार हम गुड़ से बनायेगे पारम्परिक विधि से, lemon pickle बहुत ही टेस्टी बनता है एक बार ये अचार..

नींबू का खट्टा मीठा अचार (Neebu ka Achar) ये अचार हम गुड़ से बनायेगे पारम्परिक विधि से, lemon pickle बहुत ही टेस्टी बनता है एक बार ये अचार..

सर्दियों के लिए पंचमेल अचार | Gajar Mooli Gobhi mirch aur Hari matar achar recipe for winter

आज हम बनाने वाले हैं सर्दियों का स्पेशल अचार, इसमें हमने सीजनल सब्जियां लेकर अचार बनाया है यह रेसिपी बहुत ही आसान और टेस्टी है

आज हम बनाने वाले हैं सर्दियों का स्पेशल अचार, इसमें हमने सीजनल सब्जियां लेकर अचार बनाया है यह रेसिपी बहुत ही आसान और टेस्टी है

सालों चलने वाला भरवां मिर्च का अचार | Chilli pickle recipe | Mirchi ka achar

अचार की हमारे भारतीय व्यंजनों में एक मुख्य भूमिका है। कहते हैं न कि बिना अचार के भारतीय खाने की थाली अधूरी जाती है। अचार एक ऐसी चीज़ है कि...

अचार की हमारे भारतीय व्यंजनों में एक मुख्य भूमिका है। कहते हैं न कि बिना अचार के भारतीय खाने की थाली अधूरी जाती है। अचार एक ऐसी चीज़ है कि...

20190608_155207.jpg
खम्मन ढोकला | Khaman Dhokla recipe in hindi | Gujrati dish

खम्मन ढोकला गुजरात की एक फेमस डिश है यह खाने क्रिस्प और सॉफ्ट है आप यह रेसिपी किसी भी ख़ास मौके पर बना सकते है 

Useful Links

Youtube

Follow us

  • Facebook
  • Pinterest
  • YouTube
  • Instagram

All content of this blog is copyrighted. It is prohibited to use this content in any book, newspaper, journal, software or distrubuted by any other means, without express written permission.

© 2023 by foodzlife.com

© कॉपीराइट
bottom of page